सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बोन्दा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी Legal information given to the villagers in the Jan Chaupal organized by Sariya Police in village Bonda.

सरिया पुलिस द्वारा ग्राम बोन्दा में आयोजित जन चौपाल में ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी Legal information given to the villagers in the Jan Chaupal organized by Sariya Police in village Bonda.

सरंगड़ - थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में सरिया थाना स्टाफ ने ग्राम बोन्दा में जन चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में लगभग 200 ग्रामीणों, जिसमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल थे, को नवीन कानूनी प्रावधानों, महिला संबंधी अपराध, लैंगिक अपराध, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई।

पुलिस ने बच्चों को "गुड टच" और "बैड टच" के बारे में जागरूक किया, ताकि वे अपनी सुरक्षा को समझ सकें और किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति से निपटने के लिए तैयार रह सकें। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों को कानून के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post