थाना लवन पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोपी भगवानी जांगड़े को किया गिरफ्तार Lavan police station arrested Bhagwani Jangde accused of illegal liquor transportation

थाना लवन पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के आरोपी भगवानी जांगड़े को किया गिरफ्तार Lavan police station arrested Bhagwani Jangde accused of illegal liquor transportation


 बलौदाबाजार -  थाना लवन पुलिस ने ग्राम दतान में अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भगवानी जांगड़े (उम्र 36 वर्ष), निवासी ग्राम सलौनी, थाना पलारी के रूप में हुई है।

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, सउनि मोहित मलिक और उनकी टीम ने कैलाशगढ़ की ओर से दतान की ओर जा रहे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी के पास से कुल 16 बल्क लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹3200 है, बरामद की गई। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से एक पुरानी मोटर सायकल भी जप्त की है।

इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना लवन में अप.क. 417/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। लवन पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी |

Post a Comment

Previous Post Next Post