उत्तर बस्तर कांकेर - चारामा विकासखंड के ग्राम रानीडोंगरी में "हर घर जल उत्सव" आयोजित किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में इस ग्राम को 'हर घर जल' प्रमाणित किया गया।
ग्राम सभा में जिला समन्वयक ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत "हर घर नल, हर घर जल" योजना की सफलता के लिए आवश्यकताओं और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। साथ ही पाइपलाइन, टंकी और घरेलू नल कनेक्शन के सदुपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जल बहिनी, पंप ऑपरेटर, प्लंबर, हेल्पर, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और समस्त ग्रामवासियों को उनके दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अनुबंधित एजेंसी द्वारा रानीडोंगरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य पूर्ण किए गए हैं।
कार्यक्रम में जल नमूना संग्रहणकर्ता, अनुबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि, पंप ऑपरेटर, गणमान्य नागरिक और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।