पनीर फैक्ट्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु सौंपा ज्ञापन gyapan Aajtak24 News |
सीहोर - मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता विपक्ष हेमंत कटारे द्वारा जनहित में सीहोर के समीपस्थ पिपलिया मीरा गांव स्थित जहरीली पनीर फैक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोलने के साथ ही अब ये मुद्दा प्रदेश स्तर पर उठ गया है, वहीं अपने नेता अटेर विधायक हेमंत कटारे द्वारा ये मुद्दा उठाए जाने से सीहोर के कांग्रेसजन भी उत्साहित हैं और इस जहर फैक्ट्री से चल रही उनकी लड़ाई को और अधिक बल मिला है तथा अब वो और अधिक ताकत के साथ इस जहरीली पनीर फैक्ट्री से लड़ने को तैयार हैं। हेमंत कटारे के बयान के बाद सोमवार को सीहोर जिले के कांग्रेसजन और पिपलिया मीरा गांव के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर आनंद राजावत को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से पंकज शर्मा ने कहा कि वो बहुत दिनों से इस जहरीली पनीर फैक्ट्री के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सीहोर पुलिस और जिला प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और ये जहरीली पनीर फैक्ट्री निरंतर अपनी मनमानियां करते हुए संचालित हो रही है । पंकज शर्मा ने आगे कहा कि लेकिन अब अटेर विधायक और मध्यप्रदेश विधानसभा में उप नेता विपक्ष हेमंत कटारे ने भी मीडिया से कहा है कि ये फैक्ट्री किस प्रकार अपने उत्पादों के माध्यम से लोगों के शरीर में मिलावट का जहर घोल रही है और अपने दुग्ध उत्पादों में ना केवल जहरीले रसायन बल्कि पशु चर्बी भी मिला रही है तथा इसके तिरुपति बालाजी के महाप्रसादम में हुई मिलावट में भी कनेक्शन सामने आ रहा है और ये धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में भी अपने पशु चर्बी युक्त उत्पाद वितरित कर ना केवल लोगों के स्वास्थ्य बल्कि उनकी धार्मिक भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रही है। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि इसके उत्पादों में पशु चर्बी पाए जाने की पुष्टि भारत सरकार की प्रतिष्ठित संस्था एफएसएसएआई की जांच रिपोर्ट से हुई है और ये बहुत ही गंभीर विषय है । पंकज शर्मा ने कहा कि इन्हीं सब बातों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज सबूत के रूप में एफएसएसएआई की जांच रिपोर्ट की छायाप्रति संलग्न लग 10 पृष्ठों के सबूतों के साथ जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है और उनके द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर पनीर फैक्ट्री प्रबंधन के ऊपर तत्काल सीहोर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कर इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और ऐसा ना किए जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी सीहोर पुलिस और जिला प्रशासन की होगी, ज्ञापन का वाचन पंकज शर्मा ने किया और सभी उपस्थितजनों का आभार तुलसी राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। अंत में सभी कांग्रेसजनों द्वारा जनहित का ये मुद्दा उठाने पर हेमंत कटारे का आभार व्यक्त किया गया । ज्ञापन सौंपने वालों मे प्रमुख रूप से केके रिछारिया, सतीश दरोठिया, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, प्रदीप सरकार, जय सिंह भारती, प्रशांत भैरवे, रोहित भारती, ममता शर्मा, नरेश मेवाड़ा, विक्रम मेवाड़ा, दीपिका शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और पिपलिया मीरा गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।