धार में करवा चौथ और दिवाली मेले का भव्य आयोजन, विधायक नीना वर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर Grand organization of Karva Chauth and Diwali fair in Dhar, MLA Neena Verma laid emphasis on women empowerment

धार में करवा चौथ और दिवाली मेले का भव्य आयोजन, विधायक नीना वर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर Grand organization of Karva Chauth and Diwali fair in Dhar, MLA Neena Verma laid emphasis on women empowerment


 धार -  जेएमडी परिसर में दृष्टि ग्रुप द्वारा करवा चौथ और दिवाली मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधायक नीना वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक नीना वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को शक्ति और समान अवसर प्रदान करना। उन्होंने कहा कि महिलाओं को व्यापार और व्यवसाय में प्रोत्साहन देने से परिवार, समाज और राष्ट्र का समग्र विकास होता है।

विधायक नीना वर्मा ने जोर दिया कि महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार और अवसर मिलना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि छोटे से बड़े स्तर तक व्यापार करने वाली महिलाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव मदद मिलनी चाहिए।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री परिहार भी उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत दृष्टि ग्रुप की सदस्य शालिनी जैन, दिव्या अग्रवाल, तन्वी गर्ग, रूचिता मोदी, निकिता जोशी और मीनल आहूजा ने किया। नुपुर मोदी ने अतिथियों का परिचय दिया और कार्यक्रम का संचालन करिश्मा गंगवाल ने किया। आभार प्रकट करते हुए पूनम हिरवानी ने सभी का धन्यवाद किया।

इस मेले में व्यापार करने वाली महिला उद्यमियों को समर्थन देने के साथ-साथ उनके आर्थिक और सामाजिक उत्थान का प्रयास किया गया। दृष्टि ग्रुप द्वारा मेले से होने वाले आर्थिक लाभ का उपयोग जरूरतमंद बच्चों, वृद्धजनों, और गौशालाओं की सहायता के लिए किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post