उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मां दंतेश्वरी की पूजा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की की कामना, श्रद्धालुओं को भेंट किए विशेष चांदी के सिक्के Deputy Chief Minister Vijay Sharma prayed for the prosperity of the people of the state by worshiping Mother Danteshwari, presented special silver coins to the devotees.


उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मां दंतेश्वरी की पूजा कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की की कामना, श्रद्धालुओं को भेंट किए विशेष चांदी के सिक्के Deputy Chief Minister Vijay Sharma prayed for the prosperity of the people of the state by worshiping Mother Danteshwari, presented special silver coins to the devotees.




 दंतेवाड़ा- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन किए और उनकी पूजा-अर्चना कर प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के साथ कृषि एवं आदिवासी विकास विभाग के मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित थे। उनके साथ विधायक दंतेवाड़ा श्री चैतराम अटामी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव राय और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

मंदिर में दर्शन करते समय उप मुख्यमंत्री ने भारी संख्या में उमड़ रहे श्रद्धालुओं को देखकर श्रद्धा से अभिभूत हो गए। कई श्रद्धालु घुटनों के बल चलकर मां दंतेश्वरी के द्वार पहुंचने के लिए उत्सुक थे।

उप मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को विशेष चांदी के सिक्के भेंट किए, जिन्हें मां दंतेश्वरी मंदिर कमेटी ने इस शारदीय नवरात्र के अवसर पर जारी किया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की और प्रदेशवासियों की भलाई के लिए कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post