कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्रा पिपरिया में फलदार पौधों के वृक्षारोपण का किया अवलोकन Collector Shri Mishra observed the plantation of fruit plants in Sarra Pipariya.

कलेक्टर श्री मिश्रा ने सर्रा पिपरिया में फलदार पौधों के वृक्षारोपण का किया अवलोकन Collector Shri Mishra observed the plantation of fruit plants in Sarra Pipariya.

 मंडला -  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत सर्रा पिपरिया की पहाड़ी भूमि में किए गए वृक्षारोपण का अवलोकन किया। इस दौरान उपयंत्री ने कलेक्टर को जानकारी दी कि पहाड़ी भूमि में आम, जामुन और अमरूद जैसे फलदार पौधे लगाए गए हैं, जिससे बंजर पड़ी भूमि हरी-भरी हो गई है।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने पौधों की नियमित देखभाल और सुरक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधों की सिंचाई के लिए उचित प्रबंध किया जाए, ताकि किसी भी पौधे को पानी की कमी का सामना न करना पड़े।

इसके साथ ही, कलेक्टर ने पहाड़ी भूमि में लगाए गए पौधों की देखभाल और रखवाली की जिम्मेदारी महिला स्व सहायता समूहों को सौंपने के निर्देश दिए। इससे न केवल पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर भी मिलेगा।

इस अवसर पर एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे, जिला और जनपद स्तर के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर के इस प्रयास ने स्थानीय समुदाय के बीच पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post