रमेशचंद्र लठिया की पुण्यस्मृति में नामदेव परिवार द्वारा किया गया दान



नेत्र शिविर के आयोजन सहित अन्नपूर्णा संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र में की पुरस्कार की घोषणा 



धामनोद - दिवंगत स्व. श्री रमेशचंद्र नामदेव (लठिया) के पगड़ी कार्यक्रम में सुपुत्र भारत विकास परिषद मध्यभारत दक्षिण प्रांत के महासचिव विजय नामदेव, संजय नामदेव द्वारा उनकी पुण्यमृति में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सेवाभावी, संस्थाओं को आर्थिक सहयोग दिया गया । इस क्रम में मालन बाबा मंदिर समिति इंदिरा नगर, अलबेला हनुमान मंदिर समिति गुलझरा, पारेश्वर सेवाधाम आश्रम महेश्वर रोड, चारधाम गौशाला, मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद एवं निमाड़ मालवा नामदेव समाज सेवा संस्था प्रत्येक को 5100 एवं बड़वानी नामदेव समाज धर्मशाला को 2100 रुपए प्रदान किए गए । अनेकानेक लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष दीपक प्रधान ने श्री रमेशचंद्र लठिया की स्मृति में आगामी नेत्र शिविर के आयोजन सहित प्रतिवर्ष धरमपुरी ब्लॉक में सीबीएसई एवं राज्य बोर्ड में प्रथम आए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा ऐसी घोषणा की गई ।

साथ ही दीपावली के अवसर पर नामदेव परिवार द्वारा मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद के सहयोग से नगर के अस्पतालों में वितरण किया जाएगा । ऐसा संकल्प किया गया |


साथ ही दीपावली के अवसर पर नामदेव परिवार द्वारा मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद के सहयोग से नगर के अस्पतालों में भोजन एवं पटाखों का वितरण किया जाएगा । ऐसा संकल्प किया गया ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार, समाजबंधु, इष्टमित्रगण, धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा के क्षेत्र के अनेकानेक लोग उपस्थित रहे ।


Post a Comment

Previous Post Next Post