लायंस क्लब सनावद ने गांधी जयंती पर नव्या जनकल्याण संस्था में बच्चों को सामग्री वितरित की |
बड़वाह - लायंस क्लब द्वारा गांधी जयंती 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा नव्या जनकल्याण संस्था बड़वाह में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षण सामग्री और खाद्य सामग्री तथा फल वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी महिमा चौधरी ने बच्चों को वस्त्र,फल एवं मिठाई वितरित कर बच्चों के बीच अपना जन्मदिन मनाया।लायंस क्लब के सदस्यों ने बच्चों के साथ गरबा खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने क्लब के सदस्यों को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की। लायंस क्लब की रीजन चैयरमेन प्रियंका गुजराती,झोन चैयरमेन जाकिर अमि,क्लब के अध्यक्ष पंकज जटाले ने संस्था की संचालिका सिस्टर नव्या और महेश पाटीदार द्वारा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और आवास की सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की सचिव उर्मिला जैन, शालिनी जटाले,ममता चौधरी, चौधरी, श्रेया चौधरी,अनिल चौधरी, डॉ.कमलेश चौधरी,रंजना पटेल,कमल पटेल, जयश्री बिरले,महेश बिरले,सुरेंद्र बिर्ला,शिवानी मौर्य, डॉ. जयश्री बिर्ला,रजनीश जैन आदि उपस्थित थे।