रायगढ़ - रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सम अजीत महंत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
युवती ने 17 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि वह मूलतः जिला जांजगीर-चांपा की निवासी है। उसने आरोप लगाया कि लक्ष्मीपुर, रायगढ़ का निवासी सम अजीत महंत ने नवंबर 2021 में उसकी मुलाकात के बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद भी आरोपी शादी का वादा करके पीड़िता का शारीरिक शोषण करता रहा।
पीड़िता ने बताया कि कई बार झगड़े और मारपीट के बाद वह परेशान होकर अपना किराया मकान बदल चुकी थी। लेकिन आरोपी शादी के लिए बहाने बनाता रहा। हाल ही में, 17 अक्टूबर को जब पीड़िता अपने घर के पास टहल रही थी, तब सम अजीत महंत ने उससे मारपीट की और शादी करने से इंकार कर दिया।
कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी सम अजीत महंत (पिता: मुन्ना दास, उम्र: 29 वर्ष, निवासी: लक्ष्मीपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया। उसे माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई गौतम ठाकुर, हेड कांस्टेबल बसंती खुंटे, कांस्टेबल कमलेश यादव, रोशन एक्का और मनोज पटनायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने का प्रयास किया है।