![]() |
कृषि विभाग ने किया कृषकों का बस्तर यात्रा का आयोजन, उन्नत खेती की तकनीक पर प्रशिक्षण Agriculture Department organized Bastar Yatra for farmers, training on advanced farming techniques |
कवर्धा - कृषि विभाग द्वारा संचालित केन्द्र प्रवर्तित परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत विकासखण्ड बोड़ला के लरबक्की, अमेरा, और राली कलस्टर के 71 कृषकों का दल बस्तर संभाग के जिलों (जगदलपुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, और दंतेवाड़ा) के लिए पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने कृषकों को हरि झण्डी दिखाकर शुभकामनाएं दीं। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री मोहंती ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य कृषकों को मूल्यप्रवर्धित उत्पादों के प्रसंस्करण, विपणन, और नवीन कृषि तकनीकों से अवगत कराना है।
भ्रमण के दौरान कृषक रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, और कृषि विज्ञान केन्द्र, नारायणपुर, साथ ही जगदलपुर में उन्नतशील एवं प्रगतिशील खेती करने वाले कृषकों के प्रक्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वे उन्नत तकनीकी की जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर (आत्मा) श्री सुशील वर्मा, नोडल अधिकारी श्री सारांश शर्मा, कृषि विकास अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार श्रीवास्तव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।