![]() |
ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए After hearing the complaints of the villagers, the Additional Collector instructed the officials to take action. |
कोरबा - अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में मिली शिकायतों के आधार पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ग्राम तिलकेजा के निवासी बसंत राव शिंदे ने फौती नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने में पटवारी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि पटवारी ने उनकी ऋण पुस्तिका नहीं बनाई, जिसके कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अपर कलेक्टर ने इस मामले की जांच करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है।
इस कार्यक्रम में अन्य शिकायतों में राजस्व अभिलेख, विद्युत विभाग की समस्याएं, ट्राइसाइकल की मांग, जमीन विवाद, और जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें शामिल थीं। रूमगरा की श्रीमती फूलबाई कंवर ने बताया कि उनके खसरा नंबर 813/5 का कब्जा एक गैर आदिवासी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित कब्जाधारियों पर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम बोकरदा के अजय कुमार ने वनभूमि के पट्टे प्राप्त करने में गड़बड़ी की शिकायत की, वहीं सरस्वती सोनी और सुकुत राम ने भी नामांतरण और भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं को उठाया। इसके अतिरिक्त, अन्य मुद्दों जैसे कि सबस्टेशन की मांग और सड़क डामरीकरण की जरूरत भी उठाई गई।
अपर कलेक्टर ने सभी प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर खाद्य, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
यह जनदर्शन कार्यक्रम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाया जा सकेगा।