तमनार पुलिस ने 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार griftar Aajtak24 News |
रायगढ़ – तमनार थाना की पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने आज माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर कार्रवाई:
पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बोरी में भरकर अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन कर रहा है और खुरूसलेंगा से धौराभांठा की ओर जा रहा है।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया:
सूचना के बाद, पुलिस टीम ने हमीरपुर से धौराभांठा रोड पर ग्राम लमडांड के पास संदेही व्यक्ति को रोका। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राजेश खडिया (20 वर्ष) बताया। जांच में उसके पास से प्लास्टिक की पन्नी में लगभग 40 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 8,000 रुपये आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई:
राजेश खडिया पर धारा 34(2) और 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अनुप मिंज और आरक्षक भीष्मदेव सागर शामिल थे, जिन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए अवैध शराब तस्करी को रोका।
पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जो स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाने और कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।