रामगढ़ सोलर प्लांट से 4 बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Two accused who stole 4 batteries from Ramgarh solar plant arrested |
कोरिया - रामगढ़ सोलर प्लांट से बैटरी चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देव कुमार सूर्यवंशी उर्फ देवा (25 वर्ष) और राज कुमार अगरिया (35 वर्ष) शामिल हैं, जो दोनों सिंघाड़ीपारा के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2024 को रामगढ़ सोलर प्लांट के ऑपरेटर छोटेलाल सूर्यवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने रात में प्लांट का ताला लगाकर घर में सोया था। जब 10 अक्टूबर को उन्होंने ताला खोला, तो पाया कि प्लांट का ताला टूटा हुआ था और वहां से 60 बैटरी में से 4 बैटरी गायब थीं।
प्रार्थी की शिकायत के आधार पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 168/2024 दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू की और मुखबिर की सूचना पर देव कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान देव ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि उसने 8 अक्टूबर को सुबह प्लांट का ताला तोड़कर बैटरी को खेत में छुपा दिया था।
आरोपी ने अपने साथी राज कुमार के साथ मिलकर बैटरी को विक्रमपुर में जंगल में तोड़कर उसका तांबा बेचने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर बैटरी का कवर और प्लास्टिक भी बरामद किया। दोनों आरोपियों को 21 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस ने इस कार्रवाई के माध्यम से सोलर प्लांट से जुड़ी सुरक्षा को बढ़ाने का संकल्प लिया है।