भिलाई: अवैध गुटखा निर्माण में लिप्त फैक्ट्री संचालक साजिद खान सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार Bhilai: 3 accused including factory operator Sajid Khan involved in illegal gutkha manufacturing arrested |
दुर्ग (छ.ग.) - 02 अक्टूबर 2024: भिलाई पुलिस ने अवैध रूप से प्रतिबंधित तम्बाखू युक्त गुटखा बनाने वाले एक फैक्ट्री संचालक साजिद खान को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी पकड़ा है, जो इस अवैध कारोबार में शामिल थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम उमदा में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा निर्माण हो रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेड की और मौके से 60 बोरी गुटखा, 20 बोरी गुटखा, गुटखा बनाने की मशीन, तम्बाखू, सुपारी, और अन्य सामग्री को जब्त किया।
गुटखा के रेपर पर "Extra Strong" और "पान बाग" लिखा हुआ था, लेकिन उसमें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने की चेतावनी नहीं थी। पूछताछ में सामने आया कि साजिद खान निवासी साक्षरता चौक छावनी का यह कारोबार चला रहा था। उसके साथ राम भजन कैवर्त मजदूरों को लाने का कार्य करता था और राजेन्द्र पण्डा अवैध माल की ट्रांसपोर्टिंग करता था।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 270, 111 बीएनएस खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 58, 59, 63 के तहत कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि साजिद खान पर पूर्व में भी अवैध गुटखा परिचालन के मामले में कार्रवाई की जा चुकी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में अवैध गुटखा कारोबार के खिलाफ एक जागरूकता बढ़ी है, और अधिकारी इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।