जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: विकासखंड डभरा के किरारी में 25 अक्टूबर को होगा आयोजित District level public problem solving camp: Will be organized on 25th October in Kirari of Dabhra development block.

 

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर: विकासखंड डभरा के किरारी में 25 अक्टूबर को होगा आयोजित District level public problem solving camp: Will be organized on 25th October in Kirari of Dabhra development block.


सक्ती -  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आमजनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 12 जुलाई 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक चलेंगे।

आगामी शिविर की जानकारी:

  • तारीख: 25 अक्टूबर 2024
  • स्थान: हायर सेकेण्ड्री स्कूल, किरारी, विकासखंड डभरा

कलेक्टर श्री तोपनो ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर में शामिल होकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने निर्देशित किया है कि शिविर में संबंधित विभागों के प्रमुख स्वयं उपस्थित रहकर आमजन से प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें।

अन्य शिविरों की तिथियां:

  • 08 नवंबर 2024: हायर सेकेण्ड्री स्कूल, फगुरम (मालखरौदा विकासखंड)
  • 22 नवंबर 2024: मिडिल स्कूल, बरपालीकला (सक्ती विकासखंड)
  • 13 दिसंबर 2024: हाई स्कूल, रायपुरा (जैजैपुर विकासखंड)
  • 27 दिसंबर 2024: हायर सेकेण्ड्री स्कूल, टुण्ड्री (डभरा विकासखंड)

यह शिविर आम जनता के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे और अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post