जगदलपुर: कलेक्टर ने 2 सर्पदंश पीड़ित परिवारों को 8 लाख रुपये की सहायता दी Jagdalpur: Collector gave assistance of Rs 8 lakh to the families of 2 snakebite victims.

जगदलपुर: कलेक्टर ने 2 सर्पदंश पीड़ित परिवारों को 8 लाख रुपये की सहायता दी Jagdalpur: Collector gave assistance of Rs 8 lakh to the families of 2 snakebite victims.

 जगदलपुर -  कलेक्टर श्री हरिस एस. ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित दो परिवारों को 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति प्रदान की है। यह सहायता राशि उन परिवारों को दी जाएगी, जिन्होंने सर्पदंश के कारण अपने प्रियजनों को खो दिया है।

तहसील बास्तानार के ग्राम बड़ेकिलेपाल निवासी काजल कर्मा की मृत्यु सांप काटने से हुई थी, जिसके बाद उनके पति श्री संतु कर्मा को 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार, तहसील तोकापाल के ग्राम बुरुंगपाल निवासी मंगी की मृत्यु भी सर्पदंश से हुई, जिसके लिए उनकी माता श्रीमती पोदिये को भी 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

कलेक्टर ने इस निर्णय को प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है और कहा कि प्रशासन ऐसे परिवारों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

यह कदम स्थानीय प्रशासन की ओर से प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों की राहत के लिए उठाए गए प्रयासों का एक हिस्सा है, ताकि उन्हें इस कठिन समय में आवश्यक समर्थन मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post