![]() |
गौरेला में 14 अक्टूबर से शुरू होगी चार दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता Four-day school sports competition will start in Gaurela from October 14 |
गौरेला पेंड्रा मरवाही — प्रदेश के पांचों संभागों से 505 खिलाड़ी और कोच चार दिवसीय राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 14 अक्टूबर को एकत्र होंगे। इस प्रतियोगिता में जिमनास्टिक, ताइक्वांडो और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता के तहत जिमनास्टिक का आयोजन जिमनास्टिक हाल गुरुकुल गौरेला में, ताइक्वांडो का आयोजन जनपद सभा गृह पेंड्रा में, और क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन फिजिकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में किया जाएगा। विभिन्न आयु वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिसमें 14, 17 और 19 वर्ष के बालक और बालिकाएं शामिल होंगे।
खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पेंड्रा में पांच स्थानों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- रायपुर और दुर्ग संभाग के बालकों के लिए अग्रसेन भवन पेंड्रा
- बिलासपुर संभाग के बालकों के लिए पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास पेंड्रा
- बस्तर और सरगुजा संभाग के बालकों के लिए प्री मैट्रिक बालक छात्रावास पेंड्रा
- रायपुर और दुर्ग संभाग की बालिकाओं के लिए जैन धर्मशाला पेंड्रा
- बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग की बालिकाओं के लिए फिजिकल कॉलेज पेंड्रा में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 14 अक्टूबर सोमवार को सुबह 9.30 बजे गुरुकुल खेल मैदान गौरेला से होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि मरवाही विधायक श्री प्रणव कुमार मरपची होंगे, और इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने खेलों का आयोजन व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यायाम शिक्षकों, खंड शिक्षा अधिकारियों और विभिन्न विभागों को ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है।