जुराली में नशे के सौदागरों पर पुलिस की दबिश: 121 लीटर कच्ची महुआ शराब और 4 आरोपी गिरफ्तार giftar Aajtak24 News |
कोरबा – जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सजग कोरबा अभियान के तहत कटघोरा क्षेत्र में सघन कार्रवाई की गई।
पुलिस की कार्रवाई:
आज सुबह, कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ जुराली के गदेलीपारा और पुछापारा में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 121 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी:
इस दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से संजय सारथी नामक एक व्यक्ति शराब परिवहन करते समय भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। अन्य गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह और देव कुमार शामिल हैं। सभी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
टीम का योगदान:
इस सफल कार्रवाई में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी के साथ उप निरीक्षक शिवकुमार कोसरिया, सहायक उप निरीक्षक राम पांडेय, प्रधान आरक्षक निलेन्द्र सिंह, गोपाल यादव, आरक्षक रमेश कश्यप, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर, आरक्षक पुष्पेंद्र कुर्रे, और आरक्षक अजय खुटले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।