देवीनवागांव में 02 अक्टूबर को आयोजित होगा सद्भावना भोज, विधायक श्री नेताम रहेंगे मुख्य अतिथि Goodwill banquet will be organized on October 02 in Devinawagaon, MLA Shri Netam will be the chief guest.


देवीनवागांव में 02 अक्टूबर को आयोजित होगा सद्भावना भोज, विधायक श्री नेताम रहेंगे मुख्य अतिथि Goodwill banquet will be organized on October 02 in Devinawagaon, MLA Shri Netam will be the chief guest.


 उत्तर बस्तर कांकेर -  जिले के नरहरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत देवीनवागांव में 02 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे अस्पृश्यता निवारणार्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कार्यक्रम में सामूहिक सद्भावना भोज कराया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम होंगे, जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव द्वारा की जाएगी।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे:

  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला
  • जिला पंचायत के सभापति श्री नरोत्तम पड़ोटी
  • सदस्य श्री हेमलाल मरकाम
  • जनपद पंचायत नरहरपुर की अध्यक्ष श्रीमती संजूलता नेताम
  • उपाध्यक्ष श्री संजूगोपाल साहू

अन्य अतिथियों में जनपद सदस्य चिंतामणि रामटेके, जनपद सदस्य श्रीमती यमुनादेवी सिन्हा, और ग्राम पंचायत देवीनवागांव के उप सरपंच श्री खम्मनसिंह राजपूत सहित विभिन्न समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहेंगे।

यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।

Post a Comment

Previous Post Next Post