रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में नीलामी/निविदा फार्म का किया जा रहा है वितरण vitaran Aajtak24 News


रक्षित आरक्षी केंद्र बलरामपुर में नीलामी/निविदा फार्म का किया जा रहा है वितरण vitaran Aajtak24 News 

बलरामपुर - जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस कार्यालय बलरामपुर - रामानुजगंज के निर्देशानुसार इकाई अंतर्गत थाना एवं चौकी में जप्त, लावारिस कुल 177 वाहनों का ऑफसेट मूल्य निर्धारित कर वाहनों की नीलामी की कार्यवाही दिनांक 17.09.2024 को किया जाना नियत है।। जिसके तारतम्य में नीलामी/निविदा फार्म रक्षित आरक्षी बलरामपुर में वितरण किया जा रहा है। जिसे सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक निविदा फॉर्म दिनांक 17.09.2024 के दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित शुल्क 10/- अदाकर प्राप्त कर सकते है । तथा निलामी कार्यवाही में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति अपने अपने निविदा दर बंद लिफाफे में दिनांक 17.09.2024 के दोपहर 01:00 तक कार्यालय रक्षित निरीक्षक बलरामपुर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं, निविदा उसी दिन शाम 04:00 बजे गठित समिति द्वारा उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी।



 

Post a Comment

Previous Post Next Post