शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं - विधायक vidhayak Aajtak24 News

 

शिक्षक किताबी ज्ञान के साथ जीवन जीने की नई राह दिखाते हैं - विधायक vidhayak Aajtak24 News 

कांकेर - शिक्षक दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में हुआ, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के 38 शिक्षकों सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों का शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते कहा कि शिक्षक न केवल किताबी ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन जीने के लिए नई राह भी दिखाते हैं। वे अनुशासन के साथ अच्छे संस्कार देते हैं और सभी को समान रूप से शिक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गुरुजनों के मार्गदर्शन के बिना जीवन अंधकारमय होता है। उन्होंने सभी गुरुजनों को प्रणाम करते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज उन गुरुजनों को याद करने का दिन है, जो हमें शिक्षा देकर एक अच्छा नागरिक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन के बाद भी हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। हमर लक्ष्य के माध्यम से विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसे परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही बोर्ड परीक्षाओं में जिले के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव, उपाध्यक्ष श्री हेमनारायण गजबल्ला, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत मटियारा ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अपने विचार रखे।

जिले के उत्कृष्ट शिक्षक मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण से हुए सम्मानित-

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में प्राथमिक स्तर पर अंतागढ़ विकासखण्ड के श्रीमती योगिता महावीर, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. कुरचे, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से श्रीमती सारिका देहारी, प्रधानाध्यापक जनपद प्रा. शा. संबलपुर, चारामा विकासखण्ड से श्री चैतुराम जुर्री, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. गितपहर, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से श्री उत्तम चंद्र वारे, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. सनतराई, कांकेर विकासखण्ड से श्री सुनील कुमार ध्रुव, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. भीरावाही, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड से श्री जयंत दास, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. पी.व्ही. 72 एवं नरहरपुर विकासखण्ड से श्रीमती  यात्री पुजारी, प्रधान अध्यापक प्रा. शा. भेलवापारा चनार को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार माध्यमिक स्तर पर अंतागढ़ विकासखण्ड के श्री पूरन लाल नागेश्वर, प्रधान पाठक शासकीय पूर्व मा.शा. कढ़ाईखोदरा, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से श्री श्याम सुंदर नेताम, प्रधान पाठक, शास. पूर्व मा.शा. ईरागांव, चारामा विकासखण्ड से श्री बालमुकुंद रावटे, प्रधान पाठक शास. पूर्व मा.शा. दरगहन, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड से श्री माखन प्रजापति, प्रधान पाठक शास. पूर्व मा.शा. नेलचांग, कांकेर विकासखण्ड से श्रीमती दुर्गा नेताम, प्रधान पाठक, शास. पूर्व मा.शा. नंदनमारा, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड से श्री पुनऊ राम सामरथ, प्रधान पाठक शास. पूर्व मा.शा. घोड़ागांव एवं नरहरपुर विकासखण्ड से श्री महेन्द्र कुमार शोरी, प्रधान पाठक शास. पूर्व मा.शा. सिंगारवाही को सम्मानित किया गया। साथ ही ज्ञानदीप पुरस्कार से चारामा विकासखण्ड के श्री बोधनलाल साहू, नरहरपुर विकासखण्ड से श्रीमती जागेश्वरी साहू और अंतागढ़ विकाखण्ड के श्री खिलावन साहू सम्मानित हुए। इसके साथ ही 21 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में इसके अलावा 131 सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कांकेर अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, श्री ईश्वर कावड़े, श्री जयंत अटभैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post