लहासिया देव फाउंडेशन और लिनेस क्लब पेण्ड्रारोड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर sivir Aajtak24 News |
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही - जिला प्रशासन के सहयोग से जिला अस्पताल में आज लहासिया देव फाउंडेशन और लिनेस क्लब पेण्ड्रारोड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर में 20 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉ. रामेश्वर शर्मा ने किया। उन्होंने रक्त दान महादान कार्यक्रम के आयोजन के लिए फाउंडेशन और क्लब के प्रयासों की सराहना की। लहसिया देव फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमती बबीता यादव और लिनेश क्लब की प्राची श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान एक जीवनरक्षक कार्य है। हम रक्त दानदाताओं की उदारता के लिए उनके आभारी हैं। दानदाताओं द्वारा दान किया गया रक्त से जरूरतमंद रोगियों को नया जीवन मिलेगा। शिविर में डॉ हेमंत तंवर, डॉ के बी सिंह, डॉ पी एस कुर्रे, डॉ योगी पैकरा का विशेष सहयोग रहा। साथ ही ज़िला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोगी लैब टेक्निशियन परमजीत पैकरा सहित लहासिया देव फाउंडेशन और लिनेस क्लब पेण्ड्रारोड के पदाधिकारी उपस्थित थे।