विधायक मंडावी ने दिया नवीन भवन का सौगात, उत्कृष्ट शिक्षा हेतु ग्रामीणों, शिक्षकों एवं बच्चों के ललक को सराहा saraha Aajtak24 News |
मौहल्ला मानपुर चौकी - अंबागढ़ चौकी विधायक इंद्रशाह मंडावी (पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन) ने चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत बूटाकसा अंतर्गत आश्रित ग्राम सिरलगढ़ में नवनिर्मित नवीन प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। ज्ञात हो की विधायक ने सिरलगढ़ में 15 लाख लागत राशी (डीएमएफ मद) से नवीन स्कूल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत कराया था जो समय सीमा में बनकर तैयार है जिसका विधायक की उपस्थिति में ग्रामीणों ने विधिवत लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने नौनिहालों से पाठशाला में कराए जाने वाले समस्त शैक्षिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में सवाल जवाब किए जिस पर बच्चों ने उत्सुकता के साथ जवाब दिया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष कुमारी बाई जुरेशिया, महामंत्री लता साव, डेरहा राम मेश्राम, सरपंच किशोर जुरेशिया, सालिक राम कोरेटी, संकूल प्राचार्य जितेंद्र साव सहित लेखराम ठाकुर संकुल समन्वयक, शिक्षक हरिलाल साहू, राजइंद्र बोरकर, ईश्वर सिंह गजेंद्र, खुमान दास साहू, निकिता साहू, रश्मि ठाकु, अन्नपूर्णा साहू, गुणेश साहू, नंदेश्वर सर, दीपक कुम्भज, पवन कुमार खोब्रागढ़े, वीरेंद्र सुधाकर, अनिल ठाकुर सहित पालकगण, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
विधायक ने बूटाकसा तथा मोहड़ में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन तथा सिरलगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण का घोषणा
विधायक ने ग्राम पंचायत बूटाकसा दौरे में विभिन्न निर्माण कार्यों का सौगात दिया उन्होंने विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन बूटाकसा एवं मोहड़ क्रमशः 4 लाख का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया तथा लोकार्पण मंच से सिरलगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का घोषणा किया। विधायक ने कहा की बच्चो की शिक्षा हेतु शिक्षक और पालक दोनो को जागरूक होना चाहिए शिक्षक नवाचार कर बच्चों के लिए रोचक पाठ्यक्रम बनाकर पढ़ाई कराते है तथा बच्चों को शालेय समय सारिणी के पश्चात घर में भी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते है तब पालकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है की बच्चो को घर में भी स्कूली माहौल मिल सके तब जाकर पढ़ाई के स्तर को ऊपर उठा सकते है। बच्चों की पढ़ाई में हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होना चाहिए।
स्कूल भवन मांग के लिए पालकों की एकजुटता को प्रणाम करता हूं
प्राथमिक शाला भवन के लोकार्पण अवसर पर विधायक ने कहा की सिरलगढ़ में नवीन स्कूल भवन की मांग बहुप्रतीक्षित थी चूंकि स्कूल भवन के अतिजर्जर होने से लगभग साल भर तक गांव के ही निजी घर में व्यवस्था के तहत पढ़ाई कराई जा रही थी, लगभग इतने ही समय से ग्रामीणों एवं शिक्षकों के सहयोग से स्कूल की छत पर टीन का शेड लगाकर पढ़ाई कराया जा रहा था इसके बावजूद जब स्थिति बदली तब निजी घर में पढ़ाई जारी रखा गया था। मैं गांव की जागरूक महिला महाबती चंद्रवंशी को याद करता हूं जिन्होंने मेरे पास कहा था कि मुझे केवल एक चिंता रहती है की मेरे बच्चे कहा पढ़ेंगे मुझे खेती बाड़ी, तीज त्योहार, परिवार की चिंता नहीं होती केवल बच्चों की पढ़ाई की चिंता है, उन्होंने जब ये बातें कही तब उनके आंखो में आंसू थे। अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति ये जुनून ने मुझे भी भावविभोर कर दिया था। जब-जब गांव वालों से मेरी मुलाकात होती केवल स्कूल भवन की मांग करते थे। आज ये काम पूर्ण हो गया है मैं गांव वालों की एकजुटता को भी प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर पालक राजेश्वरी परतेती, पीतांबर चंद्रवंशी, प्रहलाद चंद्रवंशी, आनंद चंद्रवंशी,चंद्रकुमार सिंह, नवेंद्र चंद्रवंशी, हरिक चंद्रवंशी, लोकेश चंद्रवंशी, बिजेंद्र सिन्हा, बिसरू राम चंद्रवंशी, राधेलाल कोरेटी, हेमिन चंद्रवंशी, बृंदा चंद्रवंशी, शांति बाई, पंवारा बाई उपस्थित रहे।
विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों से सर्वाधिक बच्चों का प्रतियोगी परीक्षा एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन
विधायक ने कहा की हमने कांग्रेस शासन काल के विगत 5 वर्षों में मोहला-मानपुर विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है जिसमें एकलव्य विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम आत्मानंद स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, शिखर कोचिंग, नीट की कोचिंग, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग सहित स्मार्ट तरीके से स्कूलों में पढ़ाई कराया जा रहा है। जिससे मोहला मानपुर अंचौकी जिले से सर्वाधिक बच्चे नवोदय, एकलव्य, प्रयास जैसे संस्था तथा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित हो रहे है। शिक्षकों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कराई जाती है जिससे पढ़ाई का अलग माहौल बनता है यही कारण है की वनांचल के बच्चों का देश के श्रेष्ठ नीट, आईआईटी जैसे संस्थानों में चयन हो रहा है।
सिरलगढ़ के दोनों शिक्षकों का शिक्षक दिवस के दिन हुआ उत्कृष्ट सम्मान
शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक नीलकंठ कोमरे गत दिनों शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में राज्यपाल रेमन डेका के हाथों सम्मानित हुए है उन्होंने सिरलगढ़ पदस्थापना के समय से ही ज्ञान ज्योति जलाने के अलावा सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से नवाचार लाने का प्रयास किया है साथ ही "विजन" संस्था के माध्यम से निशुल्क पढ़ाई कराते है जहां लगभग 50 बच्चों का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हुआ है और यह कार्य अनवरत जारी है इसी कड़ी में सिरलगढ़ शाला के संस्था प्रमुख योगेंद्र कुमार देवांगन नवाचार तथा गतिविधि आधारित शिक्षा के माध्यम से बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे है उन्हें शिक्षक दिवस के ही दिन जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में शिक्षादूत सम्मान से सम्मानित किया गया है। एक ही शाला के दोनों शिक्षकों का उत्कृष्ट सम्मान होना क्षेत्र एवं हम सब के लिए सम्मान की बात है।