नर्चरिंग नेबरहुड कार्यों के लिए इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सम्मानित sammanit Aajtak24 News

 

नर्चरिंग नेबरहुड कार्यों के लिए इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह सम्मानित sammanit Aajtak24 News 

इंदौर - केंद्र सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में "नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज 2.0" शुरुआत के लिए कार्यशाला की जा रही है। शुरुआत में इंदौर स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह को इंदौर में 'नर्चरिंग नेबरहुड' के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। निगमायुक्त आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी ने 'नर्चरिंग नेबरहुड' पहल के तहत पैन सिटी में 17 से अधिक परियोजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है, जिनमें 500 से अधिक सार्वजनिक स्थल शामिल हैं। इन परियोजनाओं में से अधिकांश कार्य शहर की बस्तियों में किए गए हैं, जहां पर खुले स्थानों का कायाकल्प कर उन्हें छोटे बच्चों और समुदाय के अन्य लोगों के लिए सुरक्षित और सुलभ बनाया गया है। यह कार्य नर्चरिंग नेबरहुड के प्रमुख उद्देश्य, अर्थात् प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास (ईसीडी) दिशानिर्देशों के अनुसार स्थानों को सुलभ बनाना, पर आधारित है। इंदौर स्मार्ट सिटी ने भविष्य के लिए भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है, जिनमें 'इंदौर स्मार्ट जिज्ञासा रथ', 40 'उमंग वाटिका', 'कर्म रथ', ईसीडी दिशानिर्देशों के अनुरूप सुलभ बस स्टॉप्स, और प्रत्येक वार्ड के लिए 'प्ले-मास्टर प्लान' का विकास शामिल हैं। ये परियोजनाएं शहर के सभी वर्गों के लिए सुविधाओं को और अधिक समावेशी और बच्चों के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से की जा रही हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post