सेवा सम्मान: सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल का सम्मान samman Aajtak24 News

 

सेवा सम्मान: सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल का सम्मान samman Aajtak24 News


रायगढ़, 30 सितंबर 2024:-जिला पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हेमसागर पटेल, 38 वर्षों की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में "सेवा सम्मान कार्यक्रम" का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने उन्हें शॉल, श्रीफल और पेंशन आदेश भेंट कर सम्मानित किया।

रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह ने बताया कि श्री हेमसागर पटेल ने 1986 में आरक्षक के रूप में पुलिस बल में कदम रखा था और अपने कार्यकाल के दौरान कई पदोन्नतियाँ प्राप्त कीं। उन्होंने विभिन्न थानों में सेवा देते हुए अपने कार्य को समर्पण के साथ निभाया और कोतरारोड़ थाने से सहायक उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए।

श्री हेमसागर पटेल रायगढ़ के बोईरदादर, चक्रधरनगर क्षेत्र में अपनी पत्नि श्रीमती छाया पटेल और परिजनों के साथ निवासरत हैं। उनके पुत्र गोपेश पटेल कृषि में पीएचडी कर रहे हैं, जबकि उनकी पुत्री श्रीमती प्रियंका पटेल गृहिणी हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने इस अवसर पर कहा, "श्री हेमसागर पटेल ने अपनी अनुकरणीय सेवाओं के माध्यम से विभाग को अमूल्य योगदान दिया है। उनके अनुभवों से पुलिस विभाग को आगे भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।" उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन और अन्य देय राशि उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही प्रदान की जाए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे, श्री आकाश मरकाम, डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, आर.आई अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, सीताराम ध्रुव सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने श्री हेमसागर पटेल को पुष्पगुच्छ और मालाएं भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने विदाई संदेश में श्री हेमसागर पटेल ने पुलिस विभाग की चुनौतियों और स्टाफ की कमी को रेखांकित किया, साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post