पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान जिला कार्यकरणी सदस्य श्रवण कड़ती हुए गंभीर बीमारी से पीड़ित pidit Aajtak24 News

 

पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान जिला कार्यकरणी सदस्य श्रवण कड़ती हुए गंभीर बीमारी से पीड़ित pidit Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - दंतेवाड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्तमान जिला कार्यकरणी सदस्य श्रवण कड़ती  का विगत कुछ दिनों से तबियत ख़राब होने के कारण से दंतेवाड़ा से जगदलपुर के निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया ,परंतु श्रवण कडती के स्थिति में सुधार न होता देख उन्हें बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने  राजधानी ले जाने की सलाह दी। श्रवण कडती की स्थिति की जनाकारी होते ही बस्तर सासंद महेश कश्यप उनसे मिलने पहुंचे और डॉक्टरों से सलाह के अनुरूप उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर के लिए रवाना किया। ज्ञात रहे कि श्रवण कड़ती वनवासी कल्याण के संगठन मंत्री भी रह चुके हैं और बीजेपी की टिकट पर दंतेवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post