लोहे का धारधार हथियार लहराते आरोपी उजागर सिंह को कोरिया पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News


लोहे का धारधार हथियार लहराते आरोपी उजागर सिंह को कोरिया पुलिस ने पकड़ा pakda Aajtak24 News 

कोरिया - पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कोरिया अपराधों में कमी लाने हेतु सतत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत, दिनांक 09 सितंबर 2024 को थाना सोनहत में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राउतसरई, पटेलपारा के पास एक व्यक्ति लकड़ी के बेंट लगा हुआ फरसा लहराते हुए राहगीरों को डरा-धमकाकर भयभीत कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सोनहत की टीम मौके पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति फरसा लहराते हुए आम लोगों को धमकाते पाया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा और उसके कब्जे से हथियार जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उजागर सिंह, पिता बालकरन सिंह, उम्र 36 वर्ष, निवासी राउतसरई, पटेलपारा, थाना सोनहत, जिला कोरिया बताया। आरोपी के खिलाफ थाना सोनहत में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कोरिया पुलिस की त्वरित और सतर्क कार्यवाही से एक गंभीर अप्रिय घटना होने से टल गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरिया पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रखकर सघन कार्यवाहियाँ की जा रही है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post