अपर आयुक्त जैन ने अलसुबह किया निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News


बेहतर कार्य करने के अधिकारियों को दिए निर्देश 


इंदौर - शहर में बारिश का पानी और बेहतर ड्रेनेज व्यवस्था के लिए बिछाई जा रही ड्रेनेज लाइन के कार्य का अलसुबह नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने ड्रेनेज लाइन के लिए बनाए जा रहे चैंबरों और अन्य कार्य का भी निरीक्षण किया। अपर आयुक्त ने चैंबरों की निर्माण क्वालिटी और पाइपों का भी परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद निगम अधिकारी और कर्मचारियों को उन्होंने बेहतर कार्य करने की भी निर्देश दिए। जानकारी अनुसार शहर में बेहतर प्रबंधन के लिए ड्रेनेज लाइन बिछाई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ड्रेनेज लाइन छावनी, मधु मिलन चौराहा से लेकर सरवटे बस स्टैंड होकर बिछाई जा रही है। वर्तमान में इसका निर्माण कार्य जारी है। इस निर्माण कार्य का अलसुबह निगम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने औचक निरीक्षण किया। निर्माण कर्ता कारीगर और अधिकारियों ने जब अचानक अपर आयुक्त जैन को देखा तो वह हतप्रभ रह गए। अपर आयुक्त जैन ने बेहतर कार्य करने के लिए अधिकारियों और कारीगरों को निर्देशित भी किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post