कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
बीजापुर - कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने जिला अस्पताल बीजापुर का औचक निरीक्षण किया इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में पदस्थ विशेषज्ञों, डॉक्टरों स्वास्थ्य अमला एवं रिक्त पदों की जानकारी ली। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. बीआर पुजारी एवं सिविल सर्जन डॉ. रत्ना ठाकुर ने अस्पताल के मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर सभी वार्डो का बारी-बारी से अवलोकन कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। कैंसर वार्ड, महिला वार्ड एवं शिशु वार्ड में पहुंचकर मरीजों एवं उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए तथा एनआरसी में भर्ती हुए बच्चों की माताओं को डाक्टरों की सलाह पर घर में भी पौष्टिक आहार, हरी सब्जी एवं अन्य प्रोटीन युक्त भोजन खिलाने के लिए प्रेरित किया। ब्लड बैंक एवं हमर लैब पहुंचकर वहां की कार्यों एवं गतिविधियों की जानकारी ली अस्पताल का बेहतर संचालन करने डॉक्टरों विशेषज्ञों एवं उपकरणों की कमी को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इस दौरान जिला चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य अमला मौजूद थे।