एसएसपी संतोष सिंह ने किया गोबरा नवापारा और सरस्वतीनगर थानों का निरीक्षण nirichad Aajtak24 News


एसएसपी संतोष सिंह ने किया गोबरा नवापारा और सरस्वतीनगर थानों का निरीक्षण nirichad Aajtak24 News


 रायपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष सिंह ने गोबरा नवापारा और सरस्वतीनगर थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के महत्वपूर्ण दस्तावेज, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, शस्त्रागार, लॉकअप और आवासीय व्यवस्थाओं की जांच की। एसएसपी ने अपराध व शिकायतों से जुड़े मामलों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विवेचकों को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी संतोष सिंह ने साइबर अपराध और नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अनुशासन में रहे और आम जनता के साथ संवाद में संवेदनशीलता और मर्यादा बनाए रखे।




Post a Comment

Previous Post Next Post