शहर में पुलिस और प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च marcha Aajtak24 News

 

शहर में पुलिस और प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च marcha Aajtak24 News 

दंतेवाड़ा - आगामी त्यौहारों के मद्देनजर आज जिला प्रशासन एवं पुलिस बल दन्तेवाड़ा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी (भा.प्र.से), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला,एसडीएम श्री जयंत नाहटा, अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश पात्रे एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन उप पुलिस अधीक्षक श्री राहुल उईके के दिशा-निर्देश में आज दन्तेवाड़ा में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता से शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। इस दौरान यह फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुये बस स्टैण्ड, फरसपाल चैक, एसबीआई चैक से होते हुये वापस थाना कोतवाली में समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित उपद्रव्यों को रोकने  व त्यौहारों के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना था। सभी अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाल कर अपराधियों और असामाजिक तत्वों सहित क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों को कड़ा संदेश देते हुये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई । फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post