यातायात जागरूकता कार्यक्रम महर्षि दयानंद आर्य समाज स्कूल मठपारा दुर्ग में आयोजित किया kiya Aajtak24 News

 

यातायात जागरूकता कार्यक्रम महर्षि दयानंद आर्य समाज स्कूल मठपारा दुर्ग में आयोजित किया kiya Aajtak24 News

दुर्ग - पुलिस अधीक्षक दुर्ग , श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के कारण होने वाले अपराध एवं सामाजिक बुराई को रोकने के लिए आज दिनांक को महर्षि दयानंद आर्य समाज स्कूल मठपारा दुर्ग में एक युद्ध नशे के विरूद्ध संलल्प जागरूकता अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में श्री उत्तम धु्रव, अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी, श्री अरविंद मिरी, एसडीएम दुर्ग, श्री चिराग जैन, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक अधीक्षक, यातायात , श्री विजय कुमार यादव थाना प्रभारी दुर्ग एवं अध्यक्ष श्री विनीत बंसल, उपाध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव, सचिव श्री संतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती करूणा गौतम, प्रधान पाठिका श्रीमत विजयलक्ष्मी, तृप्ति चटर्जी महर्षि आय समाज स्कूल दुर्ग उपस्थित रहें। श्री चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दुर्ग पुलिस द्वारा एक युद्ध नशे के विरूद्ध संकल्प जागरूकता अभियान के बारे में बताते हुए नशे के कारण होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं नशे के कारण हमे क्या नुकसान होता है इस पर नियंत्रण रखने हेतु और दुर्ग जिले को नशा मुक्त करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है कि जानकारी देते साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों को सदैव पालन करने हेतु बताया गया। श्री हरिवंश मिरी, एसडीएम दुर्ग द्वारा कहा गया कि आज कि युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में है इस समाजिक बुराई को दूर करने पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हम सब कि सभागिता जरूरी है तभी हम दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला बना सकते है। श्री सतीष ठाकुर,उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा छात्र/ छात्राओं कहा गया कि इस युद्ध में सहयोग करने के साथ-साथ समाजिक बुराई को मुक्त करने के लिए एवं नशे के कारण हो रहे बढते अपराध को रोकने पुलिस के साथ साथ आप अपने परिजन एवं रिश्तेदारो को इस सामाजिक बुराई से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराने अपील की गई और कहा गया कि अपने परिजन को वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने अवश्य कहे तभी हम दुर्ग जिला को नशा मुक्त जिला के साथ साथ सडक दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचा सकते है। कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं एवं शिक्षकणों को नशा न करने और इसके दुष्प्रभाव को अपने परिवार मित्रों को बताते हुए नशा करने वाले को नशा न करने की समझाईस देने की शपथ दिलाया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post