महिला सुरक्षा शाखा एवं महिला थाना की टीम के द्वारा जागरूकता अभियान के अंतर्गत दी गई जानकारी jankari Aajtak24 News |
विदिशा - साकेत एम.जी.एम. स्कूल मे महिला सुरक्षा शाखा एवं महिला थाने की संयुक्त टीम के द्वारा छात्राओं को 01 जुलाई 2024 से लागू हुए नये कानून बीएनएस एवं बीएनएसएस के बारे मे जानकारी देकर जागरूक किया गया कि नई धाराओं में महिलाओ एंव बच्चों को क्या-क्या अधिकार नये प्रदान किये गये है उनकी सुरक्षा हेतु शासन द्वारा क्या क्या नये कदम उठाये जा रहे है इसके साथ-साथ उनि. संजय नामदेव के द्वारा ट्रेफिक के नियमों के बारे मे भी बताया गया तथा उनि. ज्योति निगम द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे मे बताते हुए समझाया गया कि उनको अपने साथ हो रहे गलत व्यवहार को सहन न करते हुये उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिये एवं शासन द्वारा जारी की गई हेल्पलाइन नम्बरो के बारे मे अवगत कराया गया है कि किस प्रकार से हेल्प लाईन नं. सहायता करती है। म.आर. 1059 ममता सिंह के द्वारा विशेष किशोर पुलिस इकाई शाखा की जानकारी दी गयी एवं सेल्फ डिफेंस के कुछ टिप्स बताते हुये डायल 100, चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098 आदि नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवाने का भी सुझाव दिया गया एवं गुड टच व वेड टच की भी जानकारी दी गई, उसके बाद छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों एवं उनकी जिज्ञासाओ को सुनकर उनका समाधान किया गया तथा उनके प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।