अवैध रूप से शराब ले जाते हुए एकआरोपी को किया गिरफ्तार girafatar Aajtak24 News |
बलौदाबाजार - "ऑपरेशन विश्वास" के तहत चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों, जुआ, शराब, सट्टा आदि अनैतिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.09.2024 को मुखबिर सूचना पर चौकी करहीबाजार से प्रधान आरक्षक हितेंद्र सोनी, संतोष ध्रुव, आरक्षक प्रकाश सिंह, टिकेश्वर गायकवाड, मोहित जगत की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरतोरी से करहीबाजार की ओर आने वाले सड़क मार्ग में घेराबंदी कर बाइक के माध्यम से अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाने वाले आरोपी शराब कोचिया संजय उर्फ संजू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सासा थाना पथरिया जिला दमोह म.प्र. हाल निवासी पावर हाउस के पास तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर को पकड़ा गया। आरोपी से ₹3240 कीमत मूल्य का 36 पाव देशी प्लेन शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG10 V2031 जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध चौकी करहीबाजार में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।