महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन प्रतिबद्ध - वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी choudhary Aajtak24 News

 

महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन प्रतिबद्ध - वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी choudhary Aajtak24 News

रायगढ़ - वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, रायगढ़ एवं नगर पालिक निगम के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण अंतर्गत वित्तीय साक्षरता एवं क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें नाबार्ड एवं बैंक के माध्यम से 500 से अधिक प्रकरण में लगभग 35 करोड़ रूपये ऋण का वितरण दीदी, माता एवं बहनों को उनके नवाबिहान स्व-सहायता समूह के माध्यम से किया जा रहा है। मौके पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने महिलाओं को बीमा दावा राशि का चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे। वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को लेकर हमारी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य को समृद्ध और सशक्त करना है तो उसके लिए महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना होगा। इसके लिए महिलाओं के जीवन को सुगम बनाना, उन्हें शिक्षित करना और सुरक्षा के साथ ही उनके सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करनी होगी। इन चीजों को ध्यान में रखकर ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के नेतृत्व में लगातार इस दिशा में कार्य करते हुए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलायी जा रही है, ताकि सभी माता एवं बहनें इसका लाभ उठा सके। स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण स्वीकृत कराए जा रहे है ताकि वह स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी हो सके। स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन आज महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रतिमाह महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रदाय कर रही है। रायगढ़ में आने वाले दिनों में दीदी सदन का भी निर्माण होगा। पीएम आवास योजना के तहत 9 लाख से अधिक परिवारों को आवास हेतु राशि भी स्वीकृत हो जायेंगे। पुसौर क्षेत्र में जिन किसानों को केलो डेम का पानी नहीं मिल पा रहा था, उसके लिए कार्ययोजना बनायी गई है और आगामी दिनों वहां किसानों के खेतों तक पानी मिलना शुरू हो जाएगा। विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिले और वह आगे बढ़े, इसको लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है और शिक्षा के नित नए संस्थान प्रारंभ किए जा रहे है। रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ भी हमारे इन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है। उच्च स्तरीय गुणवत्ता तथा उत्कृष्टता का प्रतीक माने जाने वाले प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना शिक्षा सत्र 2024-25 अंतर्गत रायगढ़ जिले में की गई है। आगामी दिनों में से रायगढ़ जिले में नालंदा परिसर का भी निर्माण होगा। जिससे यहां के बच्चों को उच्च स्तरीय पढ़ाई के लिए अब बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए जिले के विभिन्न जगहों में बॉक्स क्रिकेट चालू किए जा रहे है ताकि गांव का हर एक बच्चा स्वस्थ रहे एवं खेल की दिशा में आगे बढ़े। राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसलिए आज गांव-गांव में हर व्यक्ति का खाता खुलवाया गया, ताकि इन योजनाओं से जुड़कर महिलाओं को बैंक के माध्यम से सीधे उनके खाते में पैसा मिलता रहे। उन्होंने सभी महिलाओं को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आव्हान किया। इस अवसर पर श्री मुकेश जैन, श्री रत्थू गुप्ता, श्री डिग्री लाल साहू, श्री सुरेश गोयल, छ.ग.ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार अरोड़ा, सहायक महाप्रबंधक श्री अभाष कुमार सतपथी एवं श्री अमरजीत सिंह खनूजा, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड डॉ.ज्ञानेन्द्र मणि, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सौविक भद्रा, श्री मनोज श्रीवास्तव सहित बैंक अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।





Post a Comment

Previous Post Next Post