राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में हुई मासिक समीक्षा बैठक bhaithak Aajtak24 News


राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संबंध में हुई मासिक समीक्षा बैठक bhaithak Aajtak24 News 

रायगढ़ - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में प्रात: 11 बजे से सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, संजीवनी एक्सप्रेस के टी.एम.टी, जिला मितानिन समन्वयक की उपस्थिति में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण किशोर स्वास्थ्य एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति, एनएचएम अंतर्गत राष्ट्रीय कैंसर, ह्दयरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, मेटरनल हेल्थ, शिशु टीकाकरण, घर-घर सर्वे करने के लिये व यू-विन पोर्टल में शत-प्रतिशत एण्ट्री करने, परिवार नियोजन,  सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हाईरिस्क गर्भवती माताओं के फालोअप, खान-पान, दवा की काउन्सिलिंग करने के लिये निर्देशित किया गया तथा बायोमेडिकल वेस्ट के विषय में चर्चा की गई।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post