आगामी त्यौहार गणेश उत्सव व विसर्जन को लेकर पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक bhaithak Aajtak24 News |
बड़वानी - पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार तथा एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा राजपुर के मार्गदर्शन व निर्देशन में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव एवं गणेश विसर्जन झांकी को मद्देनजर रखते हुए त्यौहार शांति पूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु गणेश पांडाल आयोजनकर्ताओं की बैठक ली गई। जिसमें बताया गया कार्यक्रम मे कोई भी पांडाल लगाते समय रोड़ आवागमन बाधित नही करेगा, झांकी के दौरान अवैध हथियार साथ मे नहीं रखेगा व डीजे पूर्ण रुप से प्रतिबंधीत रहेगा, एसडीएम की अनुमति पर दो बॉक्स बजा सकेंगे, शराब का सेवन नही करेंगे। बैठक मे एसडीओपी राजुपर श्री आयुष कुमार अलावा, एसडीएम श्री रमेश सिसोदिया, तहसीलदार सुनिल सिसोदिया, थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन नगर परिषद CMO रामप्रसाद भांवरें, नगर अध्यक्ष शेलेष भंडारकर और थाना क्षेत्र के सभी गणेश पांडाल आयोजनकर्ता उपस्थित रहे। त्यौहार धुमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शांति पुर्ण रुप से मनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।