रायगढ़ पुलिस ने 72 घंटों में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, आरोपी गिरफ्तार न्यूज़griftar Aajtak24 News



रायगढ़ पुलिस ने 72 घंटों में सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस, आरोपी गिरफ्तार न्यूज़griftar Aajtak24 News


 रायगढ़-  रायगढ़ पुलिस ने बाजीराव पारा में हुई एक वृद्ध व्यक्ति की नृशंस हत्या का 72 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आसान पैसे के लालच में वृद्ध रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज (62 वर्ष) की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की थी।

घटना का विवरण

26 सितंबर की सुबह, बाजीराव पारा स्थित अपने घर में रमेश तिवारी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली। जूटमिल पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। आरोपी ने हत्या के बाद घर के सीसीटीवी डीवीआर को भी चोरी कर लिया था ताकि कोई साक्ष्य न बचे। पुलिस ने घटना को अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया।

पुलिस की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस ने एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के नेतृत्व में डीएसपी अखिलेश कौशिक और साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित एक विशेष टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और विभिन्न संदेहियों से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि आरोपी दीपक यादव ने बब्बू महाराज के पास बड़ी राशि होने का शक करते हुए चोरी की योजना बनाई थी।

25 सितंबर की रात को आरोपी घर में घुसकर छिप गया और आधी रात को बब्बू महाराज पर हमला कर दिया। हत्या के बाद आरोपी ने ₹10,500 और डीवीआर चोरी कर लिया और सबूतों को छुपा दिया। पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर डीवीआर, चोरी की गई रकम और हत्या में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस जटिल मामले को सुलझाने में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय और उनकी टीम ने 72 घंटों के भीतर मामले का सफलतापूर्वक निपटारा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post