|
कस्टम मिलिंग चावल जमा न करने पर 62 पंजीकृत राईस मिलरों को कारण बताओ नोटिस जारी jari Aajtak24 News |
बेमेतरा - खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने पर बेमेतरा जिले के 62 पंजीकृत राईस मिलरों को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिले में कस्टम मिलिंग के लिए 257177 मे. टन चावल जमा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 121476 मे. टन चावल का उपार्जन ही हो पाया है। अभी भी 135340 मे. टन चावल का उपार्जन बाकी है, जो समय पर जमा नहीं हो पाया है।
ज़िला खाद्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी पंजीकृत राईस मिलरों को चावल जल्द से जल्द जमा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि चावल जमा करने में देरी या किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई, तो छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 और अन्य प्रचलित नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह कदम उपार्जन प्रक्रिया को समय पर पूरा करने और किसानों को उनके धान का मूल्य समय पर दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने मिलरों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे समय पर चावल जमा करके इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में अपना योगदान दें।