नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 13वीं अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News

 

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 13वीं अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक सम्पन्न sampann Aajtak24 News

गरियाबंद - नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, गरियाबंद की 13वीं अर्द्धवार्षिक समीक्षा बैठक जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन समिति की सदस्य सचिव सुदीपा राय ने ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि श्री हरीश सिंह चौहान, सहायक निदेशक एवं कार्यालयाध्यक्ष, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, भोपाल (मध्यप्रदेश) उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष तथा अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मोहम्मद मोफिज ने किया। इसके साथ ही गरियाबंद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमज़द ज़ाफरी भी मौजूद रहे। अंचल राजभाषा प्रभारी श्री सोमेन्द्र यादव ने सदस्य कार्यालय के कार्यालय प्रमुख की उपस्थिति में समिति की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की तथा आने वाली छमाही की रूप रेखा रखी। समिति के अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसी तरह की बैठक हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहायक साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post