11 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार girftar Aajtak24 News


11 लाख की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार girftar Aajtak24 News 

सारंगढ-बिलाईगढ़ - कनकबीरा चौकी में कैलाश प्रसाद मेहर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एक बड़े ठगी के मामले का खुलासा हुआ है। प्रार्थी ने बताया कि उसके मोबाइल में मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बनकर 45 लाख रुपये दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 11 लाख रुपये ठग लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने चौकी प्रभारी कनकबीरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी स्नेहिल साहु और डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा की निगरानी में हरिद्वार, दिल्ली, गाजियाबाद में छापेमारी की और कई बैंक खातों तथा मोबाइल नंबरों की जांच की। इस अभियान के दौरान, आरोपी सागर जाटव को गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथियों ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मोबाइल धारकों से बीमा कंपनी के नाम पर पैसे की ठगी की योजना बनाई थी। इस विशेष कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर, सहायक उप निरीक्षक चक्रधर सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक भीम सिंह सिदार, धनेश्वर उराव और दिगंबर पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post