सीएम मोहन यादव का कराहल दौरा, नगर पंचायत बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों का विरोध virodh Aajtak24 News


सीएम मोहन यादव का कराहल दौरा, नगर पंचायत बनाने की घोषणा पर ग्रामीणों का विरोध virodh Aajtak24 News 

श्योपुर - मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कराहल को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। आज तक 24 न्यूज के रिपोर्टर गणेश राठौर ने लगातार कराहल की नगर पंचायत बनने की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

ग्रामीणों की नाराज़गी - ग्रामीणों का कहना है कि यदि कराहल को नगर पंचायत नहीं बनाया गया, तो इस बार उपचुनाव में वे नोटा का बटन दबाएंगे।

सड़कों की स्थिति - ग्राम पंचायत कराहल की सड़के खस्ताहाल हो चुकी हैं और सीसी सड़कों का निर्माण अब तक पूरा नहीं हुआ है। एसएस हाइवे और करियादेह रोड दोनों ही गड्डों से भरी हुई हैं।

पंचायत भवन की स्थिति - ग्राम पंचायत कराहल का खुद का भवन नहीं है और यह डब्बे में संचालित है, जिससे पंचायत कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अतिक्रमण और यातायात समस्या -अतिक्रमण के कारण कराहल में आए दिन जाम लगता है। बस स्टैंड की दुकानों की आज तक नीलामी नहीं की गई है और ये दुकानें खंडहर में बदल गई हैं।

सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं - कराहल बस स्टैंड पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है।

अधूरे निर्माण कार्य - कराहल के दोनों बायपासों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है और नाले का निर्माण भी लंबित है।

नगर पंचायत के अभाव में गंदगी - नगर पंचायत नहीं होने के कारण वार्डो में गंदगी फैली हुई है और अधिकांश बस्तियों में स्ट्रीट लाइट की भी कमी है।

सरकार की चीता प्रॉजेक्ट पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन कराहल की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कराहल की इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी है और वे जल्द सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post