उमरेठ तहसील में मीडिया संघठन का स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न sampann Aajtak24 News

 

 उमरेठ तहसील में मीडिया संघठन का स्नेह मिलन समारोह हुआ सम्पन्न sampann Aajtak24 News 

छिंदवाड़ा - मीडिया संगठन मध्यप्रदेश  की जिला महिला ईकाई कार्यकारिणी का स्नेह मिलन समारोह तहसील उमरेठ में आयोजित हुआ। आयोजन में जिला मीडिया संगठन के तत्वावधान में एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि  मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मान. गयाप्रसाद सोनी जी,मान.रमेश पातुरकर, पूर्व संभागीय अध्यक्ष राजू बनाईत , केसरी सराठे जी, अशोक सोनी जी,हेमराज मांडेकर जी,जितेंद्र ठाकुर जी, राम ठाकरे पांढुर्णा जिला अध्यक्ष,आबिद खान जी,शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी मान. नरेंद्र साहू जी,श्री हरिश साहू जी,जिला पंचायत सदस्य श्री कमलेश उइके जी,जनपद सदस्य श्रीमती राधा साहू जी,चांदामेटा नगरपालिका पार्षद श्रीमती राजकुमारी सरेयाम,संभागीय रतनेश डेहरिया जी,चेतन मिश्रा जी,मीडिया संगठन जिलाध्यक्ष मनेश साहू जी,उपाध्यक्ष कमलकांत साहू , सोनी जी ,महिला जिलाध्यक्ष अंकिता शर्मा , सरपंच,तहसीलदार श्रीमती मोनिका विशवकर्मा,थाना प्रभारी विजय राव  समेत मीडिया संगठन की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारियों के साथ उमरेठ तहसील व थाना परिसर के साथ मीडिया संगठन के संरक्षक स्व.देवराव पातुरकर जी की पुण्यतिथि पर भी पौधारोपण कर पर्यावरण समृद्धि के महायज्ञ में आहुतियां दी गई। आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि शहर के  प्रतिष्ठित समाजसेवी नरेंद्र साहू जी,प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी जी,हरिश साहू,थाना प्रभारी विजय राव जी,वनविभाग माया धुर्वे जी शाल-श्रीफल देकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।ततपश्चात महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती अंकिता शर्मा के जन्मदिन केक काटकर मनाकर बधाइयां दी गयी.वही समस्त अतिथियों और पत्रकारो को प्रमाणपत्र,डायरी,पेन वितरित किए गये। अपने उद्बोधन में श्री नरेंद्र साहू जी  ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया वैश्विक तापक्रम वृद्धि की समस्या से जूझ रही हैं।मीडिया संगठन ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर अपनी लेखकोत्तर भूमिका का निर्वहन किया हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार तटस्थ और पारदर्शी ढंग से जनसमस्याओं पर लिखते हैं तो प्रशासन भी जनहित के कार्य करने में सफल होता है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की, कि वे जनहित के मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ उठाए।प्रदेश अध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी जी ने  कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। अगर हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा। दरअसल लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है। इसलिए लोगों से "एक पेड़ मां के नाम" अभियान से जुड़ कर सभी को एक-एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की है.आगे उन्होंने बताया कि मीडिया संगठन एक बड़ा संगठन हैं जिसकी प्रदेश भर में 22 जिले में हमारी  इकाईयां हैं और सभी इकाईयों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य इस वृहद परिवार के अभिन्न अंग है।



Post a Comment

Previous Post Next Post