शिकायत कर्ता की शिकायत पर एक वर्ष बाद जागा प्रशासन prashasan Aajtak24 News

 

शिकायत कर्ता की शिकायत पर एक वर्ष बाद जागा प्रशासन prashasan Aajtak24 News 

नीमच - मनासा तहसील की ग्राम पंचायत पावटी के सरपंच द्वारा किए गए फर्जी वाडे में सुदूर सड़क में किया अनियमितता का काम चलाए फर्जी मस्टर गांव के ही किसान ने किया खुलासा लगातार पप्पू धनगर पिता राधेश्याम धनगर ने 22/8/2023 से हर विभाग के चक्कर पे चक्कर काट लिए व सरपंच लोगो को डरा धमका कर पंचायत में अनेकों काम फर्जी तरीके से कर खुद को दबंग कहने वाले सहकारी खाद्यान की दुकान समिति के माध्यम से अपनी पत्नी के नाम से लेकर के  गोपाल धनगर लोगो को लूट रहा है प्रशासन ने एक वर्ष बाद अब सिकंजा कसा जब पप्पुलाल गायरी ने 6/8/2024 को दिया और कहा की मै तुम्हारे नाम से फासी लगा कर आत्म हत्या करूंगा तब जाकर हुए सख्त राजस्व अधिकारी एसडीएम पवन बरिया ने कुकडेश्वर टप्पा तहसीलदार को तुरंत शक्ति से कार्य की कहा तहसीलदार ने पटवारी आदेशित किया पटवारी ने पहले ही रिपोर्ट बना कर पंचनामा सोप दि है पंचनामे में पपपुलाल गायरी के निजी भूमि  खेत में बताया जनपद पंचायत सीईओ द्वारा सक्त हो कर उपनिरीक्षक उपयंत्री एसडीओ यादव और उपयंत्री अशोक मालवीय को तुरंत मौके पर जाकर किसान के खेत में भरे पानी की निकासी कर आदेशित किया  परंतु किसान के साथ अब अधिकारी कर्मचारी द्वारा निराकरण को लेकर एक साल भर बाद अब सक्त हुए है।  पपपुलाल गायरी पिता राधेशम गायरी ने बताया कि सरपंच गोपाल धनगर समाज का हो कर इसे चुनाव में बहुत सहयोग और मेहनत कर जिताया जो हमारा परिवार और समाज का नही हुआ वह पैसे को लेकर किसी का नही हो सकता टीएस के माप दंड और बिना किसी मजदूर के फर्जी मस्टर भर कर पैसे निकाले  जिसने मेरी निजी भूमि पर मेरे बिना अनुमति के मेरी निजी भूमि में रोड बनाया जब की सहकारी जमीन में केवल जेसीपी खाई लगा कर मेरे खेत में रोड के लिए डाल दिया और दूसरी तरफ मेरे खेत में से भी खाई लगा कर रोड पर डाला मेरी निजी भूमि पर मेरे गांव में उपस्थित नही होने की दशा और मेरे बिना अनुमति बनाया वही इस सरपंच के द्वारा इस रोड में चलाए गए मस्टर और भरे गए मस्टर में कोई मजदूर ने काम नही किया है सब जेसीबी से कम किया गया है मै सरपंच सचिव उपयंत्री निरीक्षक एसडीओ उपयंत्री के खिलाफ कोर्ट में मेरे हुई क्षति पूर्ति का मन हानि का केश दर्ज करवा रहा हूं। 

पटवारी रिपोर्ट के अनुसार पंचनामां में निजी भूमि बताई है। 

उपयंत्री अशोक मालवीय भी ग्राम पंचायत पावटी में सरपंच रोजगार  सहायक के साथ बनाए गए रोड के निरक्षण में पहुंचे जहा उन्होंने भी माना की गलत है की किसी के निजी भूमि में बिना अनुमति के ऐसे कार्य नही होते है। 



Post a Comment

Previous Post Next Post