![]() |
जिला चिकित्सालय में निश्चेतना विशेषज्ञ होने से सीजेरियन जटिल प्रसव सेवा प्रारंभ prarambha Aajtak24 News |
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही - कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की विशेष पहल पर जिला चिकित्सालय में निश्चेतना विशेषज्ञ की पदस्थापना होने से सीजेरियन जटिल प्रसव सेवा एवं रात्रिकालीन सुविधा प्रारंभ हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में गुरूवार की रात्रि में स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अस्पताल स्टॉफ के सहयोग से दो प्रसूताओं का जटिल सिजेरियन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। इनमें रामवती भानू उम्र 26 वर्ष ग्राम जोगीसार और रोशनी काशीपुरी उम्र 30 वर्ष ग्राम कुड़कई शामिल हैं। जिला चिकित्सालय में पहले निश्चेतना विशेषज्ञ नहीं होने से जटिल प्रसव के प्रकरण रेफर किये जाते थे। अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।