पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव द्वारा थाना मर्दापाल का किया गया वार्षिक निरीक्षण nirikshan Aajtak24 News |
कोण्डागांव - पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के द्वारा थाना मर्दापाल का वार्षिक निरीक्षण माह अगस्त 2024 में प्रस्तावित था, इसी परिपेक्ष्य में श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के द्वारा आज दिनांक 30/08/2024 को थाना मर्दापाल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना के समस्त अभिलेख, मालखाना, रिकार्ड रूम, बंदीगृह एवं थाने में उपलब्ध आर्म्स एम्युनेशन का निरीक्षण कर रख-रखाव करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश् एवं सुझाव दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से रूबरू होकर सभी की समस्याएं सुनी और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया। थाने में उपस्थित विवेचकों को विवेचना संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए थाने के समस्त बल को बेहतर से बेहतर पुलिसिंग करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर के सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश् भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री सतीश भार्गव, स्टेनो श्री डीपी नाग, थाना प्रभारी मर्दापाल श्री रविशंकर ध्रुव एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।