कलेक्टर ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु दिए आवश्यक निर्देश nirdesh Aajtak24 News

 

कलेक्टर ने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु दिए आवश्यक निर्देश nirdesh Aajtak24 News 

मुंगेली - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा को जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 55 परीक्षा केंद्रों के नोडल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और केंद्राध्यक्षो को तीन पालियो में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से समझे। उन्होने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान निर्धारित समय में रिपोर्टिग हो। सभी अधिकारी गाइडलाईन का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी एवं सतकर्ता के साथ कार्य करेंगे। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 02.15 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए जिले में 55 परीक्षा केंद्र बनाएं गए है। उन्होने बताया कि इन परीक्षा केंद्रोें में कुल 16 हजार 511 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सहायक नोडल अधिकारी श्री रामनाथ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा दिनांक को परीक्षार्थियों को समय से आधा घण्टा पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुॅचना होगा। व्यापाम द्वारा जारी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। समन्वय केंद्र के प्राचार्य श्री एस.के. तिवारी ने कहा कि परीक्षार्थी को व्यापाम द्वारा निर्धारित केंद्र में ही परीक्षा देने की पात्रता होगी। परीक्षा केंद्र में अपने साथ फोटोयुक्त पहचान प्रमाण पत्र आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, वोटर आईडी आदि की मूल प्रति लेकर आने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर प्रो. के. अहमद एवं प्रो. एस.के.भारती ने परीक्षा के दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post