लाभार्थी शिविर में पीवीटीजी हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित labhanvit Aajtak24 News


लाभार्थी शिविर में पीवीटीजी हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभान्वित labhanvit Aajtak24 News 

गरियाबंद - प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम- जनमन) के अंतर्गत जिले में विशेष पिछड़ी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिले के 199 विशेष पिछड़ी जनजाति बसाहटों में किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से पीवीटीजी कमार सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वन अधकार पट्टा एवं पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गुण्डरदेही में आयोजित शिविर में ग्राम नाचनबाय की विशेष पिछड़ी जनजाति कमार सदस्य श्रीमती रामकुमारी का मौके पर ही राशनकार्ड बन गया। शिविर में मौजूद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने उन्हें राशनकार्ड सौप दिया। विकासखण्ड या जिला मुख्यालय जाय बिना ही ग्राम पंचायत के शिविर में ही राशनकार्ड बन  जाने से रामकुमारी ने खुशी जताते हुए शासन-प्रशासन का आभार जताया। अब उन्हें प्रतिमाह पात्रतानुसार शासन द्वारा प्रदाय किये जाने वाले चावल, शक्कर एवं नमक आदि खाद्यान्न सामग्री शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त होगी। साथ ही उन्हें मंहगे दरों पर बाजार से चावल लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जनमन शिविरों में पीवीटीजी सदस्यों को विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं से लाभान्वित किया गया। इसी कड़ी में 28 अगस्त को जिले के 19 कमार बसाहट गांवों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इनमें जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत ग्राम खरता, खुर्सीपार, हसौदा, कोदोबतर एवं टेंवारी में शिविर आयोजित की जोयेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत छुरा के ग्राम कुड़ेरादादर, खट्टी, मड़ेली, सुरंगपानी, मुड़ागांव एवं मुढीपानी में शिविर लगेगी। जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम हथखोज एवं खैरझिटी तथा जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम कोयबा, भाठापानी एवं कुहीमाल में शिविर का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने शिविरों के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों को शिविर स्थलों के निरीक्षण के निर्देश दिए है। विभिन्न विभागों के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी- कर्मचारियों को शिविर स्थलों में जाकर पीएम जनमन के तहत लोगों को लाभान्वित करने में आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग करने के निर्देश दिए है। पीएम जनमन के तहत आयोजित किये जाने वाले यह शिविर विभिन्न तिथियों में जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post