![]() |
| नगर पंचायत थान खम्हरिया अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में नाली बनाने के लिए दिया गया ज्ञापन, फिर भी नहीं कोई कार्रवाई karyawahi Aajtak24 News |
बेमेतरा - नगर पंचायत थान खम्हरिया जिला बेमेतरा अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में पक्की नालियां नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नालियां नहीं होने से घरों का गंदा पानी न केवल फैल रहा है बल्कि कीड़े मकोड़े और मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ रहा है। वार्ड वासी ने नाली बनाने के लिए ज्ञापन भी सोपे है लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी अनुसार नगर पंचायत थान खम्हरिया अंतर्गत वार्ड 12 में रहवासियों ने नाली बनवाने के लिए नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की नालियां नहीं होने से रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेना तो दूर निरीक्षण करवाना तक उचित नहीं समझा। इसके चलते वार्डवासियों को बहुत तकलीफ का सामान करना पड़ रहा है। बरसात का पानी भी घर में जाता है घर का गंदगी का पानी पूरे सार्वजनिक रास्ते में आ जाता जिससे आने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे नए नए तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है।

